सावन का पहला सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

Sawan Somwar: आज सावन का पहला सोमवार है, जिसे देशभर में अनगिनत शिवभक्तों द्वारा श्रद्धापूर्वक  मनाया जाता है. ऐसे में सुबह से ही कांवड़िये मंदिरो में उमड़ पड़े हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस माह का पहला सोमवार और भी खास होता है क्योंकि सोमवार पहले से ही भगवान शिव को समर्पित किया गया है. इसलिए भक्त इस दिन व्रत और पूजा अनुष्ठान करते हैं.

पहला सोमवार क्यों है खास?

मान्यता है कि इसी माह में देवी गौरी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और देवी गौरी को पत्नी रूप में स्वीकारा. साथ ही कहा जाता है कि हर साल देवों के देव महादेव इसी माह अपने ससुराल भी जाते हैं. ऐसे में यह पूरा माह बेहद पवित्र माना जाता है. इस माह का पहला सोमवार और भी खास होता है क्योंकि सोमवार पहले से ही भगवान शिव को समर्पित किया गया है. इसलिए भक्त इस दिन व्रत और पूजा अनुष्ठान करते हैं.

गायिजाबाद का दूधेश्वर महादेव मंदिर

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सावन मास के पहले दिन हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई शहरों के भक्तों ने मंदिर में भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना कर उनका जलाभिषेक किया. भगवान दूधेश्वर व हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर ही नहीं आसपास का क्षेत्र भी गूंज रहा है. भक्तों ने सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया.

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार

आज, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ है. मंदिर के बाहर और अंदर, लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि मंदिर प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.  श्रद्धालुओं की कतारें 2 किलोमीटर से भी अधिक लंबी हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है और दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है. हालांकि, भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है और वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उत्साहित हैं.

अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने और पवित्र अनुष्ठान करने के लिए मंदिर पहुंचे थे. मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज रहा था और भक्त भगवान शिव से आशीर्वाद मांग रहे थे. आज, सावन के पहले दिन, क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया. मंदिर को फूलों और चंदन से सजाया गया था और घंटियों की ध्वनि और “ॐ नमः शिवाय” के जाप से वातावरण भक्तिमय हो गया था.

देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जल सैलाब

आज श्रावणी मेला का चौथा दिन है. वहीं सावन की पहली सोमवारी है. इस पावन दिन पर देवघर के बाबा धाम या बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जल सैलाब उमड़ा पड़ा है. अहले सुबह से ही लोग जलाभिषेक करते दिख रहे हैं. कुछ श्रद्धालु तो सावन की पहली सोमवार को जल चढ़ाने के लिए देर रात ही मंदिर पहुंच चुके थे.

गुवाहाटी के शुक्रेश्वर मंदिर में भारी भीड़

असम के गुवाहाटी में शुक्रेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही भक्तों ने गंगा जल, दूध, और बेलपत्र के साथ शिवलिंग का अभिषेक किया. मंदिर परिसर में भजनों और कीर्तन की मधुर धुनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. स्थानीय प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए, ताकि भक्तों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों का ताँता

पुरानी दिल्ली में लाल किले के सामने स्थित गौरी शंकर मंदिर में भी सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुट गई. भक्तों ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की और जलाभिषेक किया. मंदिर के बाहर कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं, जिसमें भोजन और पानी की सुविधा शामिल है.

इसे भी पढ़ें:-Delhi Double Murder: दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से किए वार, दोनों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Latest News

पाकिस्‍तान की सरकार ही नहीं, उसके आतंकी भी बांग्लादेश में मजबूत कर रहें अपनी स्थिति, TTP से ताल्लुक रखने वाला शख्स गिरफ्तार

TTP Bangladesh: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हाल ही के दिनों में काफी नजदीकियां आ गई है. एक ओर...

More Articles Like This

Exit mobile version