Jharkhand: झारखंड से दुखद खबर सामने आई है. यहां देवघर में कांवरियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में जहां पांच कावड़ियों की मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया.
सिंलेडर ले जा रहे वाहन से टकराई कांवड़ियों की बस
जानकारी के अनुसार, देवघर में मंगलवार तड़के कांवड़ियों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार वाहन एक अन्य वाहन से टकरा गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 4.30 बजे हुई, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई.
निशिकांत दुबे ने पुष्टि की
इस हादसे को लेकर पहले दुमका जोन के महानिरीक्षक ने बताया था कि इस हादसे में कम से कम 5 कांवड़ियों की मौत हुई है. वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. अब भाजपा नेता और क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.”
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका
हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया. हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
. सुभाष तुरी (40 वर्ष), चालक, मोहनपुर देवघर
. शिवकुमार उर्फ पीयूष (15 वर्ष) वैशाली
. दुर्गावती देवी, (45 वर्ष) भानगरमहाराजी, बेतिया बिहार
. जानकी देवी भानगरमहाराजी, बेतिया बिहार
. समदा देवी तरंगना,पटना