न्यूयॉर्क: मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस ऑफिसर सहित पांच की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में सोमवार की देर शाम गोलीबारी की घटना हुई. यह घटना मिडटाउन मैनहट्टन में एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई. इस गोलीबारी में कम से कम 5 लोगों की जान चली गई. घटना में जान गंवाने वाले लोगों में न्यूयॉर्क सिटी का एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

हमलावर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर की पहचान नेवादा के शेन तमुरा के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि तमुरा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से लास वेगास का एक कंसील्ड कैरी परमिट सहित कुछ पहचान पत्र बरामद हुए हैं. जांच से जुड़े दो लोगों ने यह जानकारी दी, लेकिन चूंकि मामला अभी जांच के दायरे में है, उन्होंने नाम प्रकाश में न लाने की शर्त पर यह बात कही.

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, शाम करीब 6:30 बजे पार्क एवेन्यू की ऑफिस बिल्डिंग में गोली चलने की सूचना मिली. यह बिल्डिंग देश की कुछ बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग के दफ्तरों का ठिकाना है. जेसिका चेन नाम की एक महिला ने एबीसी न्यूज को बताया कि वह दूसरी मंजिल पर दर्जनों लोगों के साथ एक प्रेजेंटेशन देख रही थीं, तभी नीचे पहली मंजिल से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी. डर के मारे वह और अन्य लोग एक कॉन्फ्रेंस रूम में भागे और दरवाजे को टेबल से ब्लॉक कर दिया. जेसिका ने कहा, ‘हम बहुत डर गए थे. मैंने तभी अपने माता-पिता को मैसेज किया था और कहा था कि मैं उनसे प्यार करती हूं.’

मेयर एरिक एडम्स ने बताया

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बिल्डिंग में मौजूद लोगों से पुलिस की तलाशी पूरी होने तक अपनी जगह पर बने रहने की अपील की. मेयर ने कहा कि वह अस्पताल जा रहे हैं ताकि पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों से मुलाकात कर सकें. लोकल टीवी की फुटेज में दिखा कि बिल्डिंग से लोग हाथ ऊपर कर बाहर निकल रहे थे. यह बिल्डिंग ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनियों और आयरलैंड के कॉन्सुलेट जनरल का दफ्तर है.

पास की एक दूसरी ऑफिस बिल्डिंग में काम करने वाली अन्ना स्मिथ ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ खाना लेने निकली थीं, तभी जोरदार आवाज सुनाई दी और लोग इधर-उधर भागने लगे. वह और उनके साथी दो घंटे तक अपनी बिल्डिंग में ही रुके रहे, जब तक कि पुलिस ने जाने की इजाजत नहीं दी. यह बिल्डिंग मैनहट्टन के व्यस्त इलाके में है.

Latest News

उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्न देश के रूप में स्वीकार करे अमेरिका… किम जोंग की बहन का बड़ा बयान

North Korea: उत्तर कोरिया के सु्प्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने देश के परमाणु...

More Articles Like This