राजस्थान: राजस्थान से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. जैसलमेर में एक चलती बस आग का गोला बन गई. इस हादसे में कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है.बताया जा रहा है कि बस में 57 यात्री सवार थे.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये निजी बस मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी. इसी दौरान बस में आग लग गई. ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है. बस में आग लगने से मौके पर चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई है. इस दुर्घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने के खबर है. खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव का कार्य जारी था.