ट्रंप की तारीफ में शहबाज शरीफ ने पढ़े कसीदे, भारत-पाक संघर्ष रोकवाने का दे दिया क्रेडिट!

New Delhi: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की है. हालांकि शरीफ की बातें तारीफ से ज्यादा चाटुकारिता लग रही थी. शरीफ ने ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने के लिए क्रेडिट दिया. कहा कि उन्होंने इसमें काफी अहम भूमिका निभाई थी. अगर ट्रंप यह संघर्ष नहीं रुकवाते तो न जाने कितने लोगों की जान चली जाती.

शरीफ से कहा कि क्या आप कुछ कहना चाहेंगे?

दरअसल, मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन के दौरान शरीफ ट्रंप की तारीफ करते हुए नजर आए. मंच से शरीफ ने ट्रंप को मैन ऑफ पीस तक करार दे दिया. इसके बाद जब ट्रंप मंच पर भाषण देने पहुंचे तो वह अचानक पीछे मुड़े. उन्होंने शरीफ से कहा कि क्या आप कुछ कहना चाहेंगे? वह कहिए जो आपने मुझसे उस दिन कहा था. इस पर शरीफ मंच पर आए और कहा कि आज का दिन आधुनिक इतिहास के सबसे महान दिनों में से एक है क्योंकि लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार शांति हासिल हुई है.

पाकिस्तान ने ट्रंप को शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया

यह सब राष्ट्रपति ट्रंप की अगुवाई में हुआ जो वास्तव में शांति के सच्चे समर्थक हैं. जिन्होंने दिन रात मेहनत कर इस दुनिया को शांति और समृद्धि की जगह बनाने की दिशा में काम किया है. इतना ही नहीं शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफ में ये भी कहा कि पाकिस्तान ने उन्हें शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है क्योंकि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने और सीजफायर कराने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने कहा कि इतिहास आपको उस व्यक्ति के रूप में याद रखेगा, जिसने सात और अब 8 युद्धों को रोका है.

आप इस समय दुनिया के सबसे जरूरी नेता

पाकिस्तानी पीएम ने डोनल्ड ट्रंप को दूरदर्शी नेता बताया और कहा कि मैं आपकी दूरदर्शी और उदाहरणीय नेतृत्व की सराहना करता हूं. कहा कि आप इस समय दुनिया के सबसे जरूरी नेता हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और अगर ट्रंप ने चार दिनों के भीतर हस्तक्षेप नहीं किया होता तो युद्ध किस हद तक बढ़ता ये कोई नहीं जानता. ट्रंप ने कई बार ये दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को रुकवाया था. हालांकि भारत ने स्पष्ट कहा है कि संघर्ष विराम दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत से हुआ और इसमें किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं थी.

इसे भी पढ़ें. UP: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, 15 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

Latest News

Ranchi: ग्रामीणों की आय बढ़ाकर पलायन रोकना सरकार का लक्ष्य: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

Ranchi: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज रांची में आयोजित CINI Conclave 2025 के तहत...

More Articles Like This

Exit mobile version