मुजफ्फरपुरः बिहार से दुखद खबर सामने आई है. यहां मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार की देर रात एक घर में आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
मकान में सो रहे थे परिवार के लोग, अचानक लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार में स्थित लाल बाबू गुप्ता के परिवार के लोग घर में सो रहे थे. इसे दौरान देर रात घर में आग लग गई. आग लगते ही घर में मौजूद लोग चीख-पुकार करने लगे. जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.