तेलंगाना में भीषण हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत, 20 की मौत, कई घायल, परिवहन मंत्री ने जताया दुख

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Telangana Road Accident: तेलंगाना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा रंगारेड्डी जिले में सोमवार की सुबह हुआ. चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास टीजीएसआरटीसी की बस और एक टिपर ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर गंभीर रूप से घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Telangana: Bus Collides with Truck in Ranga Reddy, Several Killed, Many Injured

पुलिस के अनुसार, चेवेला के पास एक टिपर ट्रक, जो ग्रेवल (बजरी) से भरा हुआ था, ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का माल बस पर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक का गलत दिशा में वाहन चलाना लग रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर।- India TV Hindi

मंत्री पोनम प्रभाकर ने घटना पर जताया दुख, अधिकारियों के दिए निर्देश

तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है. उन्होंने आरटीसी के एमडी नागी रेड्डी और रंगा रेड्डी जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर घायलों को तुरंत उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाए.

Latest News

Bihar Election Result 2025: बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने एनडीए के प्रदर्शन पर दी बधाई, कहां- ऐतिहासिक जनादेश

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए के जोरदार प्रदर्शन से पार्टी समर्थकों में...

More Articles Like This