Vaishali Accident: बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा आज भोर में वैशाली जिले में हुआ. यहां ऑटो-रिक्शा और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
लालगंज–हाजीपुर मार्ग पर हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की भोर में करताहां थाना क्षेत्र के लालगंज–हाजीपुर रोड स्थित कंचनपुर धनुषी गांव के पास यात्रियों को लेकर जा रहे ऑटो-रिक्शा की विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार से आमने-सामने टक्कर हो गई.
वाहनों की टक्कर के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले गई. जहां डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा सहित अन्य मांगों के लेकर हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर करते हुए हंगामा शुरु कर दिया. सूचना पर लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
दुर्घटना के बाद फरार हुआ बस चालक
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. पुलिस बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी हैं.

