हैदराबाद: चारमिनार के पास मकान में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भीषण अगलगी की घटना की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां आज सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी  है. गई, जबकि कई लोग घायल है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के मशहूर चारमीनार के पास एक मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है. ये आग गुलजार हाउस की एक इमारत में लगी है. घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियों को मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

सीएम ए रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ओल्ड सिटी के मीर चौक में एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे से काफी व्यथित हूं. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राहत कार्य तेज करें और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें.” एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया.

मृतकों की लिस्ट जारी

तेलंगाना अग्नि आपदा प्रतिक्रिया आपातकाल और नागरिक सुरक्षा ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है. सभी मृतकों के नाम की लिस्ट जारी की गई है.

पीएमओ ने किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है. पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हैदराबाद, तेलंगाना में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

मौके पर पहुंचे जी किशन रेड्डी

वहीं, अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा, “पुलिस ने बताया है कि आग लगने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारी ही करेंगे.” उन्होंने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं.”

Latest News

दुनियाभर में ‘मेड इन इंडिया’ की धूम, इस प्रोडक्ट ने निर्यात के क्षेत्र में छुआ मील का पत्थर

India Smartphone Exports: दुनियाभर में मेड इन इंडिया प्रोडक्‍ट्स का डंका बज गया है. दिन प्रतिदिन मेड इन इंडिया...

More Articles Like This