केवल निगेटिव राजनीति करती है कांग्रेस: गिरिराज सिंह

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट करने के लिए विदेश जाएगा. आतंकवाद पर भारत के वैश्विक आउटरीच प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को शामिल किए जाने को लेकर कांग्रेस से ही आवाज उठाए जाने लगी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की वह पार्टी बनकर रह गई है, जिसके अंदर सकारात्मक देशहित पर कोई जुबान ही नहीं खुलती. कोई सकारात्मक राजनीति हो, पॉजिटिव राजनीति हो ये चुप रहते हैं.

घटिया राजनीति पर उतर आई है कांग्रेस- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, कांग्रेस केवल निगेटिव राजनीति करती है. देश के बाहर भी ये भारत को बदनाम करते हैं. अब विदेशों में प्रतिनिधिमंडल जा रहा है और उसमें अगर शशि थरूर हैं तो इसमें राजनीति किस बात की है? शशि थरूर भी कांग्रेस के ही हैं. गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई इसमें दिखती है. कांग्रेस के अंदर अंदरूनी लोकतंत्र भी नहीं है और यह घटिया राजनीति पर उतर आई है.

दुश्मन की मदद करने वाला देश भारत का नहीं हो सकता हितकर

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान आज आतंकी देश बनकर रह गया है. भारत की सेना के शौर्य ने यह दिखा दिया है कि इस आतंकी देश को बर्बाद होने से कोई रोक नहीं सकता है. लेकिन, भारत का जो दुश्मन देश पाकिस्तान है, उसका जो साथ देता है, उसके प्रति भी देश की जनता में आक्रोश है. चाहे कोई भी देश हो, दुश्मन की मदद करने वाला देश भारत का हितकर नहीं हो सकता है, तुर्की हो या जो भी हो.
Latest News

UP: मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में भरा था पानी, खत्म हुई तीन बच्चों के जीवन की कहानी

गोंडा: यूपी के गोंडा से दुखद खबर सामने आई है. यहां मिट्टी खुदाई से बना गड्ढा तीन बच्चों के...

More Articles Like This