हैदराबादः 40 मिनट तक हवा में ही मंडराता रहा विमान, फिर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हैदराबादः तिरुपति से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जाने वाली इंडियो की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इससे तिरुपति से उड़ान भरने के बाद विमान लगभग 40 मिनट तक आसमान में ही मंडराता रहा. इससे यात्रियों के दिल की धड़कने तेज हो गई. बाद में प्लेन की तिरुपति में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से इसे हैदराबाद की तरफ नहीं ले जाया गया. इस दौरान प्लेन में मौजूद यात्री भी पूरी तरह से घबरा गए थे. हालांकि, 40 मिनट बाद प्लेन की तिरुपति में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई.

कैसे हुई लैंडिंग?

बताया गया है कि तिरुपति से हैदराबाद जा रही इंडिगो एअरबस की फ्लाइट A321neo रविवार की शाम 7:42 बजे तिरुपति एअरपोर्ट से उड़ान भरी. एअर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, , उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद 8:34 बजे फ्लाइट को फिर से तिरुपति एअरपोर्ट पर लैंड करवाया गया.

फ्लाइट ने उड़ान भरने के बाद लिया यू-टर्न

फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, फ्लाइट तिरुपति के वेंकेटनगरी तक गई और फिर वहां से यू-टर्न ले लिया. इसके बाद फ्लाइट हवा में ही 40 मिनट तक मंडराती रही और फिर विमान की तिरुपति एअरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई.

इंडिगो ने रद की उड़ान, यात्रियों का गुस्सा फूटा

हालांकि, इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक, यह विमान तिरुपति से शाम 7:20 बजे उड़ी और 8:30 बजे हैदराबाद पहुंच गई. वहीं, तिरुपति से हैदराबाद की आखिरी फ्लाइट को रद कर दिया गया. उड़ान रद होने के बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पैसेंजर्स को इंडिगो एअरलाइन के स्टाफ से बहस करते हुए देखा गया. इंडिगो ने अभी तक फ्लाइट से जुड़ी कोई भी औपचारिक जानकारी साझा नहीं की है.

Latest News

More Articles Like This

Exit mobile version