Indigo Flight: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indigo Flight: इंडिगो फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार की सुबह मुंबई से दिल्ली आ रही एक इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी दी गई. इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट 6ई 762 में करीब 200 यात्री सवार थे. सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के बाद इस धमकी को गैर-विशिष्ट बताया. यह विमान एयरबस ए321 नियो था और सुबह करीब 7:53 बजे सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा गया.

इंडिगो ने क्या कहा?

इस घटना पर इंडिगो के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “30 सितंबर 2025 को मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 762 में सुरक्षा संबंधी खतरा देखा गया. स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को परिचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच करने में उनका पूरा सहयोग किया.”

Latest News

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की गाजा डील की सराहना

Ursula von der Leyen: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्‍तावित...

More Articles Like This

Exit mobile version