नागपुर: इंडिगो फ्लाइट को यू-टर्न लेकर नागपुर वापस आना पड़ा. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट बीच उड़ान के दौरान किसी पक्षी से टकरा गई. यह टक्कर इतनी तेज थी कि फ्लाइट को यू-टर्न लेकर नागपुर वापस आना पड़ा. नागपुर एअरपोर्ट पर फ्लाइट की दोबारा लैंडिंग करवाई गई.
आज सुबह नागपुर एअरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी. दुर्घटना के बाद नागपुर फ्लाइट को एअरपोर्ट पर फिर से लैंड करवाया गया. वहीं, बाद में इस फ्लाइट को रद कर दिया गया.
नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा…
नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि फ्लाइट ने आज सुबह नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद शायद विमान किसी पक्षी से टकरा गया. इस विमान में 160-165 यात्री सवार थे. लिहाजा, एहतियात बरतते हुए फ्लाइट को फिर से नागपुर एअरपोर्ट पर लैंड करवाया गया और आज के लिए इस फ्लाइट को रद कर दिया गया है.