Iran-Israel war: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel war: इजरायल और ईरान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. इस तनाव के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दे डाली है. हूती ग्रुप का कहना है कि अगर अमेरिका ने ईरान के खिलाफ इजरायल का साथ दिया, तो वो लाल सागर में तैनात अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे.

हम अमेरिकी सेना के जहाजों को पहुंचाएंगे नुकसान 

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हूती सेना के प्रवक्ता यह्या सारेया ने ईरान का साथ खड़े रहने का ऐलान किया है. यह्या ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर अमेरिका भी ईरान पर हमला करेगा तो हम अमेरिकी सेना के जहाजों को नुकसान पहुंचाएंगे.

यह्या सारेया के मुताबिक, हम ईरान के साथ खड़े हैं. हम अमेरिका को उसके नापाक मनसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे.

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीजफायर पर बातचीत शुरू करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है. बीती रात अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों पर हमला किया. इस लिस्ट में फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु साइट्स का नाम शामिल है.

ईरान को ट्रंप ने दी चेतावनी

ट्रंप ने दो टूक शब्दों में ईरान को चेतावनी दी है कि अगर देश में शांति स्थापित नहीं हुई तो ईरान को आगे और भी बड़े हमलों के लिए तैयार रहना होगा. हालांकि, ईरान ने भी इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए परमाणु कार्यक्रम जारी रखने की बात कही है.

Latest News

Shardiya Navratri 2025 2nd Day: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है....

More Articles Like This