Iran Protest: ईरान में इरफान सुल्तानी को चौराहे पर दी जाएगी फांसी, जानें क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Protest News: पिछले 18 दिनों से ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इस हिंसा के बीच 26 साल के इरफान सुल्तानी को बीच चौराहे पर फांसी देने की तैयारी चल रही है. यह दावा न्यूयॉर्क पोस्ट ने मानवाधिकार समूहों के हवाले से किया है. रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी के बीच अधिकारियों ने बुधवार को अपने पहले प्रदर्शनकारी को फांसी देने का फैसला किया है.

ईरान ह्यूमन राइट्स और नेशनल यूनियन फॉर डेमोक्रेसी इन ईरान NGO समूहों ने कहा कि 26 साल के इरफान सुल्तानी को कथित तौर पर पिछले गुरुवार (स्थानीय समय) को करज में विरोध प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तारी के बाद फांसी दी जानी है. NUFD ने बताया कि उस व्यक्ति का “एकमात्र अपराध ईरान के लिए आजादी की मांग करना है.” NUFD सोलतानी की फांसी रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन की भी अपील कर रहा है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वह कथित तौर पर अपना बचाव करने के लिए कानूनी सलाह नहीं ले पा रहा है. प्रदर्शनकारी पर “भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ने” का आरोप है, जो ईरान में मौत की सजा वाला अपराध है. सोमवार को ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्रहवें दिन के अंत तक देश भर में कुल 614 विरोध प्रदर्शन दर्ज किए गए थे. ये प्रदर्शन 187 शहरों में हुए और देश के सभी 31 प्रांतों में फैले हुए थे. 18,434 लोगों की हिरासत की पुष्टि हुई है.

एजेंसी ने यह भी कहा कि 2,403 प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हुई है. मारे गए लोगों में 12 बच्चे (18 साल से कम उम्र के व्यक्ति) शामिल हैं. सुरक्षा बलों और सरकारी समर्थकों के 147 सदस्य मारे गए हैं, जिनमें सरकार के कम से कम पांच नागरिक समर्थक शामिल हैं. जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों और देश के सशस्त्र बलों से अपील करते हुए कहा कि दुनिया ने न केवल प्रदर्शनकारियों के साहस और आवाज को देखा और सुना है, बल्कि कार्रवाई भी कर रही है.

उन्होंने नागरिकों से खामेनेई शासन के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का आग्रह किया और चेतावनी दिया कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को आखिरकार जवाबदेह ठहराया जाएगा. एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में पहलवी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया दी है, यह कहते हुए कि ईरानियों की आवाज देश की सीमाओं से परे सुनी जा रही है.

प्रदर्शनकारियों को सीधे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे देशवासियों, जैसा कि मैंने आपको अपने पिछले संदेश में बताया था, दुनिया ने न सिर्फ आपकी हिम्मत और आवाज को देखा और सुना है, बल्कि कार्रवाई भी कर रही है. अब तक आपने निश्चित रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का संदेश सुन लिया होगा. मदद आ रही है.”

Latest News

झारखंडः हबीबी नगर में ब्लास्ट, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबागः झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजारीबाग जिले के हबीबी नगर में ब्लास्ट हो गया. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version