Iran Threat: ”इस बार नहीं चूकेगा निशाना’, अब ईरान ने ट्रंप को दी जान से मारने की धमकी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Threat: ईरान में चल रहे प्रदर्शन में अमेरिका के हस्तक्षेप की वजह से दोनों देशों में जुबानी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ट्रंप की धमकी का कोई असर ईरान पर नहीं पड़ रहा है. उल्टे ईरान ने ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी है.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ईरान के नेतृत्व के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बाद ईरान की सरकारी टेलीविजन पर एक फुटेज प्रसारित किया गया, जिसमें ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस फुटेज में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की तस्वीर दिखाते हुए फारसी भाषा में लिखा गया है कि ‘इस बार निशाना नहीं चूकेगा.’

धमकी वाला पोस्टल लिए दिखाई दे रहा युवक

ईरान की सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में प्रदर्शन के दौरान मारे गए ईरानी सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान एक युवक ईरान को धमकी देने वाले ट्रंप का पोस्टर लिए दिखाई दे रहा है, जो 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में उन पर हुए जानलेवा हमले को दर्शा कर रहा है. इस हमले के दौरान ट्रंप बाल-बाल बचे थे. इसलिए पोस्टर में यह भी इशारा किया गया है कि पिछली बार की तरह इस बार निशाना चुकने वाला नहीं है.

जिस फुटेज को ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया है, उस दौरान पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ, जहां थॉमस क्रूक्स नामक बंदूकधारी ने ट्रंप को गोली मारी. गनीमत रही की निशाना चूक गया और गोली कान को छूते हुए निकल गई थी.

मालूम हो कि तेहरान में हाल के प्रदर्शनों के दौरान मारे गए सुरक्षा बलों के 100 से अधिक सदस्यों और अन्य लोगों, जिन्हें अधिकारियों द्वारा “शहीद” घोषित किया गया था, के अंतिम संस्कार समारोह के दौरान इस वीडियो को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क (IRINN) पर प्रसारित किया गया था. समारोह में उपस्थित लोगों ने ‘अमेरिका मुर्दाबाद!’ लिखे बैनर पकड़े हुए थे, जबकि अन्य लोग सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरें लिए हुए थे.

Latest News

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, युवक पर धारदार हथियार से हमला, मौत के बाद इलाके में दहशत

Dhaka: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खासकर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. नरसिंहदी जिले में अज्ञात हमलावरों ने किराना...

More Articles Like This