फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, अफरा-तफरी के बीच बार्सिलोना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जांच शुरू

Must Read

Madrid: तुर्किश एयरलाइंस की एक फ्लाइट में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उसमें बम होने की धमकी मिली. इस खबर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में बार्सिलोना के एल प्रत एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. स्पेन की सिविल गार्ड पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और कोई अन्य खतरा नहीं है.

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने दी जानकारी

बताया जा रहा है कि एक यात्री ने इन-फ्लाइट वायरलेस नेटवर्क बनाया, जिसका नाम बम धमकी वाला था. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि इस्तांबुल से बार्सिलोना जा रही फ्लाइट अपने गंतव्य के करीब पहुंच रही थी, तभी पता चला कि एक यात्री ने इन-फ्लाइट इंटरनेट एक्सेस पॉइंट बनाया और नेटवर्क का नाम ऐसा रखा, जिसमें बम धमकी का संदेश शामिल था.

इन-फ्लाइट इंटरनेट एक्सेस पॉइंट स्थापित

एयरलाइंस के प्रवक्ता यह्या ऊस्तुन के मुताबिक यात्री ने इन-फ्लाइट इंटरनेट एक्सेस पॉइंट स्थापित किया और नेटवर्क नाम में बम धमकी वाली सामग्री डाल दी, जिसके कारण विमान को आपात लैंडिंग करनी पड़ी. यह घटना विमान यात्रा में सुरक्षा प्रोटोकॉल की सख्ती को दर्शाती है, जहां कोई भी संदिग्ध गतिविधि भले ही वह मजाक या गलती से हो लेकिन उसको गंभीरता से लिया जाता है.

सुरक्षा मानकों के तहत तत्काल कार्रवाई

तुर्किश एयरलाइंस ने यात्री की पहचान या नेटवर्क नाम के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी लेकिन बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत तत्काल कार्रवाई की गई. स्पेनिश अधिकारियों ने जांच जारी रखी है और फिलहाल कोई गिरफ्तारी या अतिरिक्त जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस तरह की फर्जी धमकियां मिलने के मामले बढ़े हैं.

अगली उड़ान में भी काफी देरी

इस घटना के कारण यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा और विमान की अगली उड़ान में भी काफी देरी हुई. पुलिस और साइबर टीमें अब उस स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं जहां से यह धमकी भेजी गई थी. अधिकारियों का कहना है कि फर्जी धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें. BMC Election: 29 महानगरपालिकाओं में मतगणना शुरू, 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

Latest News

Gaza Ceasefire: गाजा में सीजफायर का दूसरा फेज लागू, अमेरिका की पहल पर UN की मुहर

Gaza Ceasefire News: संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा घोषित गाजा संघर्ष विराम के दूसरे चरण की शुरुआत का संयुक्त राष्ट्र...

More Articles Like This