Gaza Aid Convoy: खाद्य सामग्री लेकर गाजा के लिए जा रहे यूरोपीय देशों के गैर सरकारी संगठनों के 50 जहाजों के काफिले में कुछ अज्ञात जहाज शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच काफिले को गाजा के नजदीक न पहुंचने देने के लिए इजरायली युद्धपोतों ने समुद्र में घेराबंदी कर ली है.
काफिले के जहाजों की संचार व्यवस्था बाधित
काफिले के जहाजों की संचार व्यवस्था को भी बाधित किए जाने की सूचना है. खाद्य सामग्री लेकर गाजा जा रहे गैर सरकारी संगठनों के जहाजों के काफिले में कई देशों के सांसद, मानवाधिकार संगठनों के सदस्य और कई प्रमुख लोग भी शामिल हैं.
इनके साथ स्वीडन की पर्यावरण सुधार कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी मौजूद हैं. इन लोगों ने चर्च के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण करने के सुझाव को मानने से इन्कार कर दिया है.
ये इजरायल के उस प्रस्ताव को भी नहीं मान रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि राहत सामग्री को किसी इजरायली बंदरगाह पर उतार दिया जाए और वहां से इजरायली सेना उसे गाजा पहुंचा देगी.
इजरायल पहले ही कह चुका है कि गाजा में युद्ध जारी है और वहां पर जाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी. यह पुष्ट नहीं हो पाया है कि काफिले की सुरक्षा के लिए तैनात इटली और स्पेन के युद्धपोत अब उसके साथ हैं या नहीं.