ईरान के “इस्फहान परमाणु स्थल” पर इजरायल ने किया बड़ा हमला, IRGC प्रमुख को भी मार गिराया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तेहरानः ईरान के इस्फहान परमाणु स्थल और मिसाइल कार्यक्रम पर इजरायल ने बड़ा हमला किया है. इसके साथ ही इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) की कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख सईद इज़ादी को मार गिराया है. आईडीएफ ने कहा कि इजादी को ईरानी शहर क़ुम में एक अपार्टमेंट पर इज़रायली हमले में मार गिराया गया है. इसकी पुष्टि इज़राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने की है.

इजराइल काट्ज़ ने कहा कि इज़ादी ने “7 अक्तूबर 2023 को इजरायल में नरसंहार से पहले हमास को धन और हथियार मुहैया कराया था.” उन्होंने कहा, “यह इज़रायली खुफिया एजेंसी और वायुसेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह मारे गए इजरायली लोगों और बंधकों के लिए न्याय है. इज़रायल की लंबी बांह उसके सभी दुश्मनों तक पहुंचेगी.”

इस वर्ष की शुरुआत में काट्ज़ ने एक खुफिया दस्तावेज़ उजागर किया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि जून 2021 में हमास के  तत्कालीन नेता यह्या सिनवार और मोहम्मद देइफ ने ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल क़ानी को एक पत्र भेजा था, जिसमें इज़रायल पर हमले की योजना के लिए समर्थन मांगा गया था. यह योजना अंततः 7 अक्टूबर 2023 को अमल में लाई गई. काट्ज़ ने कहा, “इस दस्तावेज़ में हमास के नेता ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर से इज़राइल को नष्ट करने के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद की मांग कर रहे हैं.”

Latest News

Amit Shah Bihar Rally: घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं राहुल गांधी और लालू प्रसाद: अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की रफ्तार काफी तेज है. इसी क्रम में गृह...

More Articles Like This

Exit mobile version