Israel Hamas Ceasefire: हमास ने किया धोखा, लौटाए गए चार शवों में एक बॉडी इजरायली बंधक की नहीं

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas Ceasefire: हमास ने गाजा पीसा प्लान के तहत इजरायल को 4 मृत बंधकों के शव लौटाए थे. इस दौरान हमास ने इजरायल के साथ धोखा किया था, जिसका अब खुलासा हुआ है. इस्राइली सेना ने दावा किया कि हमास ने मृत बंधकों के जो शव लौटाए थे, उनमें से एक शव इजरायली बंधक का नहीं है. इजरायली बंधक बताकर जो शव भेजा गया है, वो गाजा के किसी व्यक्ति का है. हमास की इस हरकत के बाद इजरायल के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं.

क्या कहा इजरायली सेना ने?

इजरायली सेना ने कहा है कि मंगलवार को हमास की ओर से सौंपे गए चार शवों में से एक बंधक का नहीं है. इजरायली सेना के इस बयान के बाद सीजफायर को लेकर हमास की मंशा पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

इजरायली अधिकारियों ने दी चेतावनी

इजरायली अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हमास युद्धविराम समझौते के तहत किए गए अपने वादों का उल्लंघन कर रहा है और उसे मृत बंधकों के शव तुरंत लौटाने होंगे. एक इजरायली अधिकारी ने कहा, ”हमास ने जो शव लौटाएं, उनमें से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है बल्कि गाजा के एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का है.”

पहले भी हमास ने की है ऐसी हरकत

यह पहला मौका नहीं है, हमास पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष की शुरुआत में हमास ने इजरायल को एक शव सौंपा था. हमास ने दावा किया था कि शव मारी गई बंधक शिरी बीबस का है. जांच में पता चला कि शव गाजा के एक फिलिस्तीनी नागरिक का था. इसके बाद हमास ने बीबस के असली अवशेष इजरायल को सौंपे थे.

समझौते का उल्लंघन कर रहा है हमास

फिलहाल, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कायम है, लेकिन कई जटिल मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं. बंधक रहने के दौरान मारे गए लोगों के शवों की वापसी पर संशय बना हुआ है. इजरायल को अब इंतजार है कि हमास गाजा में मृत समझे जाने वाले 28 बंधकों के शव या उनके अवशेष कब तक लौटाएगा. बंधक परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले जमीनी स्तर के संगठन, ‘होस्टेज फैमिली फोरम’ ने इसे “हमास की ओर से समझौते का स्पष्ट उल्लंघन” बताया है.

हमास को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि “वो (हमास) हथियार छोड़ेंगे. अगर वो हथियार नहीं छोड़ते हैं तो हम उनके हथियार छुड़वाएंगे और यह जल्दी शायद हिंसक तरीके से होगा, लेकिन वो हथियार छोड़ेंगे.”

Latest News

पंकज धीर के बाद एक और बड़ा झटका, मशहूर डांसर-एक्ट्रेस ने भी दुनिया को कहा अलविदा, हेलेन से होती थी तुलना!

Mumbai: पंकज धीर के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड को एक और झटका लगा है. मशहूर बॉलीवुड डांसर...

More Articles Like This