दीपावली पर योगी सरकार ने की सुरक्षा की विशेष तैयारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Varanasi: योगी सरकार ने रोशनी के पर्व दीपावली पर सुरक्षा को भी प्राथमिकता पर रखा है. धनतेरस एवं दीपावली पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फायर स्टेशनों के बजाय प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगी, जिससे शहर में आकस्मिक घटना को तत्काल नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा, पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित स्थानों पर कुल 461 दुकान फाइनल हुई है, शेष 72 आवेदनों पर अनुमति के लिए नियमानुसार कार्यवाही चल रही है. 18  से 20 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए अस्थाई दुकानें लगाई जाएंगी.

फायर ब्रिगेड की चौराहों पर तैनाती

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि दीपावली के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 12 प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक्सपर्ट फायर फाइटर्स के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगी. धनतेरस एवं दीपावली पर ये गाड़ियां फायर स्टेशनों से बाहर निकलकर शहर के गोदौलिया, दशाश्वमेध, भेलूपुर, लंका, शिवपुर, सिगरा, चौक, रामनगर, भिखारीपुर, मच्छोदरी पार्क, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान समेत अन्य व्यस्त क्षेत्रों में खड़ी रहेगी.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हमारी तैयारी है कि रिस्पांस टाइम को भी कम से कम रखा जाए. प्रत्येक गाड़ी में आधुनिक उपकरण, पानी के टैंक और फायर एक्सटिंग्विशर आदि सुरक्षा के सभी उपकरण उपलब्ध होंगे. अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे शिफ्ट वार ड्यूटी देंगे.

पटाखा बिक्री के लिए चिन्हित स्थल: सुरक्षा पहले

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया की आतिशबाज़ी की दुकानों के लिए 533 आवेदन आये हैं, जिनमें से 461 अस्थाई दुकानों के लिए अनुमति दे दी गई है. शेष आवेदनों पर जांच के बाद नियमानुसार अनुमति दी जाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री के लिए 32 स्थानों का चयन किया है.

ये दुकानें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाई जा रही हैं, जिससे लोग आसानी से पटाखे खरीद सकें. प्रत्येक दुकान पर फायर सेफ्टी उपकरण जैसे अग्निशामक यंत्र, रेत से भरी बाल्टी और पानी की व्यवस्था अनिवार्य होगी. योगी सरकार के निर्देश पर अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है.

अस्थायी आतिशबाजी की बिक्री के लिए चिह्नित स्थल –थाना क्षेत्र

–आवास विकास कालोनी का मैदान- लालपुर

-मुड़कट्टा बाबा मैदान–लालपुर

-मिनी स्टेडियम का मैदान–शिवपुर

-रामलीला मैदान चौबेपुर–चौबेपुर

–स्वयंवर वाटिका–लंका

-बेनिया बाग का मैदान–चौक

-मच्छोदरी पार्क–आदमपुर

-क्वींस कालेज का मैदान–चेतगंज

-आशापुर प्राइमरी स्कूल का मैदान-सारनाथ

-राधा मोहन का लॉन-लालपुर

-कटिंग स्कूल का मैदान-कैंट

-छोटी कटिंग मेमोरियल का मैदान–कैंट

-रामलीला का मैदान-रोहनिया

-राजा साहब का बगीचा-राजातालाब

-कबीर नगर पार्क–भेलूपुर

-बृज इन्क्लेव–भेलूपुर

-शहनाई पैलेस-रामनगर

-सुरेन्द्र बहादुर सिंह का खाली जमीन-मण्डुवाडीह

-दिनेश सिंह के खाली मैदान-मण्डुवाडीह

-पाणी ग्रहण लॉन-सिगरा

-राम कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज-सिगरा

-अखरी बाईपास-चितईपुर

-अक्था–सारनाथ

-चेतसिंह किला-भेलूपुर

-नाटी इमली भरत मिलाप का मैदान-चेतगंज

-पिण्डरा के खुले मैदान-फुलपुर

-घमहापुर के खुले मैदान-फुलपुर

-बसनी के खुले मैदान-बड़ागाँव

-शिव सरोवर मंदिर बसनी बाजार- बड़ागॉव

-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज–चोलापुर

-दुर्गा मंदिर के खुले मैदान-चोलापुर

-सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय-चेतगंज

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: 27 नक्सलियों ने डाले हथियार, था 50 लाख का इनाम, दो हार्डकोर नक्सली सहित 10 महिलाएं भी शामिल

Latest News

पंकज धीर के बाद एक और बड़ा झटका, मशहूर डांसर-एक्ट्रेस ने भी दुनिया को कहा अलविदा, हेलेन से होती थी तुलना!

Mumbai: पंकज धीर के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड को एक और झटका लगा है. मशहूर बॉलीवुड डांसर...

More Articles Like This