Israel Hamas Ceasefire: सीजफायर के बीच हमास ने गाजा में ‘रेड क्रॉस’ को एक और बंधक के अवशेष सौंप दिए हैं. युद्धविराम समझौता 10 अक्टूबर को लागू होने के बाद से अब तक 15 बंधकों के अवशेष इजरायल को लौटाए गए हैं. इजरायल को हाल में सौंपे गए शव के बाद गाजा में अब भी 12 और शवों को बरामद करके सौंपा जाना बाकी है.
इजरायली पुलिस ने बताया
उधर, सीजफायर के बीच इजरायल के अधिकारियों ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को तड़के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तरी हिस्से में कार्रवाई के दौरान 3 फिलिस्तीनी आतंकियों को ढेर कर दिया है. इजरायली पुलिस ने बताया कि जेनिन के पास एक गुफा से बाहर निकलते समय ये तीनों मारे गए. जेनिन वेस्ट बैंक का वह क्षेत्र है, जो आतंकी गतिविधियों के लिए कुख्यात है. पुलिस ने कहा कि आतंकी किसी हमले की साजिश रच रहे थे. हालांकि, इस संबंध में और कोई विवरण नहीं दिया गया है.
इजरायल ने वेस्ट बैंक में तेज किया अभियान
इजरायल ने 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सैन्य अभियानों को तेज कर दिया है. हमास के हमले के बाद गाजा में युद्ध शुरु हुआ था. इजरायल का कहना है कि सैन्य अभियानों से वेस्ट बैंक में आतंकियों पर लगाम लगाने में मदद मिली है, जबकि मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इन कार्रवाइयों में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं.