Israel Hamas Ceasefire: मंगलवार को रातभर इजरायली सेना ने गाजा में हवाई हमले करने के बाद अब बुधवार को दोबारा हमास के साथ युद्ध विराम लागू होने का दावा किया है. इजरायली सेना ने कहा कि गाजा में ‘‘आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों’’ पर हमलों के बाद युद्धविराम दोबारा लागू हो गया है. इजरायल ने कहा कि उसकी सेनाओं ने फिलस्तीनी क्षेत्र के भीतर सक्रिय ‘‘आतंकवादी संगठनों के शीर्ष 30 आतंकवादियों” को निशाना बनाकर हमले किए थे.
इजरायली सेना द्वारा गाजा पर मंगलवार की रातभर किए गए हमले में अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इसके बाद इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम टूट गया था, लेकिन इस बीच इजरायल ने दोबारा संघर्ष विराम लागू होने का बड़ा दावा किया है.
इजरायली सेना ने कहा कि हम युद्धविराम समझौते का पालन जारी रखेंगे, लेकिन समझौते के किसी भी उल्लंघन पर सख्त प्रतिक्रिया भी देंगे. हालांकि, इजरायल के इस दावे पर अभी हमास की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.