जम्मू-कश्मीर: लश्कर के पांच आतंकी गिरफ्तार, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

Must Read

जम्मू-कश्मीरः बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़गाम में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई हथियार भी बरामद किया है. सूत्रों की माने तो पांचों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हुए हैं. वह अमरनाथ यात्रा में खलल डालना चाहते थे.

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बड़गाम के खाम इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. उनका पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था, टीम ने कार्रवाई की तो एक ठिकाने पर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया.

सूत्रों के अनुसार, जांच में पता चला है कि पांचों जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला और अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की साजिश रच रहे थे. पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान तौफीक डार, दानिश अहमद, रऊफ अहमद, हिलाल मलिक, और शौकत अली के रूप में हुई है.

Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने फूंका बड़े आंदोलन का बिगुल, कहा- “सरकार की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे”

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने एक बार...

More Articles Like This