Jammu-Kashmir: जम्‍मू-कश्‍मीर में हिंसक हुई भीड़, भाजपा मीडिया प्रभारी पर किया हमला, PSO सहित कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir News: पानी की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच कश्‍मीर के बीजेपी मीडिया प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह और सोशल मीडिया प्रभारी इं. साहिल बशीर भट पर मिरगुंड पट्टन में हमला किया गया. भीड़ के बीच किसी अज्ञात ने हमला किया. हमले में पीएसओ भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पानी की कमी को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, उक्त क्षेत्र के लोग पानी की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की, तो उन्होंने विरोध करने की कोशिश की और विरोध हिंसक हो गया.

इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का सहारा लिया, जिसके परिणामस्वरूप सड़क पर फंसे वाहनों में भाजपाइयों सहित कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

More Articles Like This

Exit mobile version