Jammu News: जम्मू-कश्मीर से दुखद खबर सामने आई है. यहां डोडा में गोली लगने से एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी. बताया जा रहा है कि शिविर के अंदर सैन्यकर्मी द्वारा सर्विस राइफल से गलती से गोली चलने की वजह से यह घटना हुई.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह के सरना कैंप में सिपाही सुरेश बिस्वाल गार्ड ड्यूटी पर थे, जब उनके साथियों ने उनकी चौकी से गोलियों की आवाज सुनी. उन्होंने बताया कि सैनिक खून से लथपथ पाया गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने कहा
भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि ओडिशा निवासी सैनिक की मौत अपनी सर्विस राइफल का चैंबर खाली करते समय आकस्मिक गोलीबारी के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि उसकी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल की रही है.