Jammu: किश्तवाड़ और शोपियां में गोली लगने से दो जवानों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu: किश्तवाड़ में ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई, वहीं शोपियां में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई. पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है.

बताया गया है कि किश्ववाड़ में ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से दुर्घटनावश चली गोली सेना के जवान को लग गई. गोली लगते ही साथी तत्काल घायल जवान को सीएचसी छात्रू ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत जवान की पहचान जम्मू के दीवान सुचेतगढ़ निवासी सतनाम सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है. सतनाम सिंह सेना की 11 आरआर कंपनी में तैनात थे. पोस्टमार्टम व कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

शोपियां में CRPF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उधर, मंगलवार को शोपियां जिले में तैनात सीआरपीएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि 178 बटालियन का जवान हॉर्टिकल्चर फार्म जैनापोरा में तैनात था. उसकी पहचान परमवीर निवासी सिहमा, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version