जम्मूः तवी नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर, कई लोग फंसे, SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मूः जम्मू संभाग के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से बुधवार की सुबह तवी नदी के जल स्तल में अचानक तेजी से वृद्धि हो गई. इस कारण दो अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ लोग नदी में फंस गए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने करीब एक घंटे तक चले विशेष रेस्क्यू अभियान के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

पहली घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब मदन लाल नामक व्यक्ति, जो तालाब खटिका का निवासी है, तवी नदी के मंदिर-मस्जिद प्वाइंट के पास रेत निकालने के लिए अपने घोड़ों को लेकर गया था. इसी बीच अचानक जल स्तर बढ़ने से उसके घोड़े किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए, लेकिन मदन लाल बीच नदी में फंस गया.

वह किसी तरह मुख्य पुल के पिलर तक पहुंचा और वहीं शरण ली. जैसे ही राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने पहले मदन लाल तक रस्सी पहुंचाई, फिर पुल से सीढ़ी फेंककर उसे ऊपर खींचा गया और सुरक्षित बाहर निकाला गया.

दूसरी घटना वेयर हाउस क्षेत्र की है, जहां नेपाल के रहने वाले आठ लोग, जो जम्मू में मजदूरी करते हैं, नहाने के लिए तवी नदी में गए थे. अचानक जल स्तर बढ़ने से वे सभी लोग नदी के बीच बने एक ऊंचे टापू पर फंस गए. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों की मदद से मानव श्रृंखला बनाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

चौकी प्रभारी वेयर हाउस के मुताबिक, सभी लोगों की प्राथमिक चिकित्सीय जांच करवाई जा रही है. प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की अपील की है, खासकर बारिश के दौरान.

Latest News

पुलिस ने श्रीनगर में एक और डॉक्टर को पकड़ा, मुख्य आरोपी उमर का करीबी दोस्त है मलिक

New Delhi: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस...

More Articles Like This

Exit mobile version