जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर आग के बीच ऑटो में हुए दो धमाके, मची अफरा-तफरी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जमशेदपुरः सोमवार की सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ऑटो में आग लगने के बाद एक-एक कर दो धमाके हुए. इस धमाके से स्टेशन परिक्षेत्र दहल उठा. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई.

अचानक सीएनजी ऑटो में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई, जिसके बाद एक-एक कर दो तेज धमाके हुए.

तेज धमाके से दहशत में आए लोग

धमाकों की आवाज इतनी तीव्र थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक लोगों के कानों में पहुंची और सुनने वाला हर कोई दहशत में आ गया. धमाका होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. शोर-शराबा के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर के लिए स्टेशन के बाहर आवागमन भी बाधित हो गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक ऑटो को कीताडीह निवासी पवन राय चला रहा था, सुबह में वह यात्रियों को ऑटो में लेकर स्टेशन की ओर बढ़ ही रहा था कि आसपास के लोगों ने उसके ऑटो के नीचे से चिंगारी निकलते हुए देखा तो इसके प्रति चालक को आगाह किया.

सीएनजी सिलेंडर के कारण ऑटो में हुए दो तेज धमाके

इसके कुछ ही क्षण बाद ही ऑटो से धुंआ उठने लगा और आग भड़क गई. ऑटो में आग लगते ही चालक और सभी यात्री बिना किसी देरी के नीचे उतर कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना तो टल गई, लेकिन कुछ ही देर बाद ऑटो आग का गोला बन गया और तेज लपटे उठने लगी. इस दौरान सीएनजी सिलेंडर के कारण ऑटो में एक-एक कर दो तेज धमाके हुए.

फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही पीसीआर वैन, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस पूरे दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं.

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version