झारखंड: हाईवा ने स्कार्पियों में मारी टक्कर, चार युवकों की मौत, मातम में बदली सगाई की खुशियां

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गढ़वाः झारखंड से दुखद खबर सामने आई है. यहां मंगल के बीच अमंगल हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा ने स्कार्पियों में टक्कर मार दिया. यह हादसा गढ़वा-रेहला मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात हुआ. इस हादसे में स्कार्पियों में सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर हाईवा चालक की तलाश में जुट गई.

सगाई की रस्म के बाद लौट रहे थे स्कार्पियों सवार

जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के रहने वाले ये चारों युवक श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव गए थे. वहां जितेंद्र पासवान की मौसेरी बहन की सगाई का कार्यक्रम था. इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल था और सगाई की रस्में पूरी होने के बाद सभी युवक खुशी-खुशी स्कार्पियो से वापस घर लौट रहे थे.

तेज रफ्तार हाईवा ने स्कार्पियों में मारी टक्कर

देर रात जैसे ही उनकी गाड़ी बेलचंपा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा ने स्पार्कियों में टक्कर मार दिया. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. लोग घरों से निकलकर मौके पर पहुंचे.

दुर्घटना के बाद वाहन सहित फरार हुआ चालक

टक्कर इतनी तेज थी कि स्पार्कियों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद चालक हाईवा सहित फरार हो गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ देर में गढ़वा थाना  पुलिस मौके पर पहुंच गई.

वाहन की स्थिति इतनी खराब थी कि पुलिस को कटर मशीन से स्कार्कियों की बाडी कटवानी पड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी के हिस्सों को काटकर चारों शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.

इस रूप में हुई मृतकों की पहचान

हादसे मृत युवकों की पहचान पलामू और विश्रामपुर क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है. इनमें लवर पांडु निवासी नरेंद्र कुमार पासवान और जितेंद्र पासवान शामिल हैं, जबकि दो अन्य युवक बादल पासवान और बिक्की कुमार विश्रामपुर के भंडार गांव के निवासी थे.

शवों पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे परिजन

ये सभी आपस में करीबी रिश्तेदार थे. दुर्घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. शवों को नजर पड़ते ही बिलखने लगे. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि गढ़वा-रेहला मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. आरोपी चालक की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

Lucknow: सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों से मुलाकात कर गंभीरतापूर्वक...

More Articles Like This

Exit mobile version