हमले को तैयार US आर्मी…, ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्या होने पर बोले ट्रंप

Iran-America : ईरान में लंबे समय से चल रहा विरोध प्रदर्शन तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका हैं. ऐसे में अमेरिकी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रदर्शनों के दौरान 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही पूरे ईरान में 10,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुके हैं. इस दौरान हालात को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

ईरान को चेतावनी देते हुए उन्‍होंने कहा कि ईरान ने प्रदर्शनकारियों की हत्या को लेकर उनकी तय की गई रेड लाइन पार कर ली है. ऐसे में निर्दोष लोगों की हत्‍याएं की जा रही है जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए. उनका मानना है कि हिंसा के जरिए ये नेता राज करते हैं और हम इस पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि सेना मजबूत विकल्पों को देख रही है और जल्द फैसला लेंगे.

ईरान पर कार्रवाई के विकल्प

बता दें कि ईरान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिकी सैन्य नेतृत्व की ओर से ट्रंप को ब्रीफिंग दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, इनमें सैन्य हमले, साइबर हथियारों का इस्तेमाल, अतिरिक्त प्रतिबंध और सरकार विरोधी प्रदर्शनों को बढ़ावा देने जैसे विकल्पों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी अमेरिकी हमले की स्थिति में वह अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा. साथ ही कार्रवाई को लेकर इजरायल भी हाई अलर्ट पर है.

ईरान प्रदर्शकारियों पर कर रहा कार्रवाई

प्राप्‍त जानकारी हके अनुसार ईरान प्रदर्शकारियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही ईरानी अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही है. इसके साथ ही वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी अली लारीजानी ने कुछ प्रदर्शनकारियों पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों जैसी रणनीति अपनाने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आज़ाद ने चेतावनी दी और कहा कि गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों पर ईश्वर के शत्रु होने का आरोप लगाया जा सकता है, जिसके लिए मृत्युदंड का प्रावधान है.

इसे भी पढ़ें :- भारत की आधिकारिक यात्रा पर गुजरात पहुंचे जर्मन चांसलर मर्ज, PM Modi से करेंगे मुलाकात

More Articles Like This

Exit mobile version