हजारीबागः झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजारीबाग जिले के हबीबी नगर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और एक बच्ची शामिल हैं, जबकि धमाके में दो लोग घायल बताए गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी हैं.
झाड़ियां साफ करते समय हुआ ब्लास्ट
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव हबीबी नगर खानकाह के पास एक तेज धमाका हुआ. एक व्यक्ति अपनी खाली जमीन में झाड़ियां साफ करा रहा था. तभी जमीन के अंदर से अचानक ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मवेशी भी घायल है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई के दौरान फावड़ा से बम जैसी कोई चीज टकरा गया. इसके बाद तेज धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान हिल गए. तीन लोगों की मौत से चीफ-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची ने घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुटी हैं.