Jharkhand: चाईबासा में पुआल में लगी आग, जिंदा जले चार बच्चे

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चाईबासाः झारखंड से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां पुआल में आग लग गई. इस हादसे में चार बच्चों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मी आग को बुझाने में जुट गए. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव में सोमवार को दिन में करीब 11 बजे पुआल से घर में आग लग गई.आग की जद में आने से चार बच्चों की मौत हो गई है.

पानी भरने आई महिला ने देखी आग
बताया जा रहा है कि गांव की एक महिला बिरंग गगराई पानी लेने आई थी, इस दौरान उन्होंने देखा कि पुआल घर में आग लगी हुई है और उसमें बच्चे जल रहे हैं. यह देख वह वर शोच मचाने लगी. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.

घटना के बाद मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़
घटना की जानकारी होते ही गांव में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई जैसे-तैसे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पुआल सुखा होने की वजह से ग्रामीण उसमें नाकाम रहे. तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई.

सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
कुछ ही देर में एसडीओ महेन्द्र छोटन उरांव, इंस्पेकर बासुदेव मुंडा, सीओ मनोज कुमार मिश्रा, बीडीओ सत्यम कुमार , थाना प्रभारी संजय सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मृतक बच्चों में दो कि मां जंगल में गई हुई है. जबकि अर्जुन चातार और सुखराम सुंडी भुवनेश्वर काम करने गए हुए हैं. एक साथ चार मासूमों की मौत की घटना से गांव में कोहराम मच गया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे अक्सर आसपास और पुआल घर में रोजाना खेलते थे. खेल-खेल में ही किसी कारण से आग लगों होगी, जिससे घटनास्थल पर ही चारों बच्चों की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Latest News

अमेरिकी दौरे पर जाएंगे तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन, F-35 फाइटर जेट को लेकर हो सकती है बड़ी डील

US-Turkey Relations : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि वे 25 सितंबर...

More Articles Like This

Exit mobile version