Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया है. इसके मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर केंद्र सरकार के आदेश पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के की वजह से बुधवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरिडोर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस लौटा गया गया. उनसे दोबारा माहौल शांत होने के बाद वीजा अप्लाई करने के लिए कहा गया है.
बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. सुबह कई श्रद्धालु गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आईसीटी में पहुंचे, लेकिन वहां से अधिकारियों ने उन्हें वापस लौटा दिया. लुधियाना से पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा कि वह दर्शनों के लिए पहुंचे थे, लेकिन भारत के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कोई परमिशन नहीं मिली है.