करूर भगदड़: अब तक 39 लोगों की मौत, CM ने दिया जांच का आदेश, किया मुआवजे का ऐलान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ ने पूरे देश को झंकझोरकर रख दिया है. भगदड़ की इस घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हैं. मृतकों की संख्या में बढ़ने की संभावना है. चेन्नई से महज 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करूर में यह हादसा हुआ.
कितने लोगों की गई जान?

बताय गया है कि करूर की भगदड़ में 17 महिलाओं सहित 39 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है. यह आंकड़े अभी और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं.

करूर के जिस मैदान में एक्टर विजय की रैली का आयोजन किया गया था, उसकी क्षमता 10,000 लोगों की है, लेकिन वास्तव में मौके पर 30,000 के लगभग लोग मौजूद थे.

तमिलनाडु के डीजीपी इनचार्ज जी वेंकटरमन के मुताबिक, TVK की रैलियों में भीड़ कम होती है, लेकिन इस बार अचानक से जो भीड़ बढ़ी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. आयोजनकर्ताओं का अनुमान था कि रैली में 10,000 तक लोग आ सकते हैं, लेकिन मौके पर 27,000 से ज्यादा लोग पहुंच गए. इससे स्थिति अनियंत्रित हो गई.

इस वजह से बढ़ी भीड़?

करूर में एक्टर विजय की रैली का समय दोपहर 3 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया था. ऐसे में लोग सुबह 11 बजे से ही मैदान पर एकत्रित होने लगे. विजय रैली में काफी देर से पहुंचे और तब तक भीड़ बहुत अधिक बढ़ गई थी. विजय शाम को लगभग 7:40 बजे मैदान में पहुंचे. लोग घंटों से भूखे-प्यासे विजय का इंतजार कर रहे थे और उनको देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई.

भगदड़ से पहले क्या हुआ?

मैदान में भीड़ बढ़ने के कारण विजय को असहज महसूस होने लगा और विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. लोगों की मदद करने के लिए विजय ने भीड़ में पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. इसी दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति बनने लगी और कुछ ही देर में हालात बेकाबू हो गए.

गृह मंत्रालय ने मांगी मामले पर रिपोर्ट

भगदड़ की जांच के लिए तमिलनाडु पुलिस ने कमिशन का गठन किया है. वहीं, गृह मंत्रालय ने भी तमिलनाडु सरकार से मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में एक्टर विजय और उनकी पार्टी के लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.

CM स्टालिन ने दिए घटना के जांच के आदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन आज घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय पैनल का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड हाईकोर्ट की जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी.

CM ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम एम के स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, जिन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उन्हें 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

Latest News

ट्रंप के विवादित बयान से अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में मची हलचल, विपक्षी दलों ने बताया खतरनाक!

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ‘मैं अब डरता नहीं और न बोलने से पहले कुछ...

More Articles Like This

Exit mobile version