Karur stampede case: करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) चीफ व एक्टर विजय पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हैं. इसके बाद उन्हें भगदड़ मामले की जांच कर रही टीम के पास ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई इस मामले में पार्टी के कई पदाधिकारियों से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पूछताछ के दौरान विजय जो जवाब देंगे, उसकी जांच करने के बाद सीबीआई इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने पर फैसला लेगी. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से यह मामला अपने हाथ में ले लिया था और वह सबूत जुटा रही है.
दरअसल, तमिलनाडु के करुर में बीते सितंबर माह में हुई भगदड़ मामले में एक्टर व टीवीके चीफ विजय नई दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वाटर पहुंचे. इस मामले में आज विजय से पूछताछ की जा रही है. विजय के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. इससे पहले तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के कुछ और लीडर्स के भी बयान सीबीआई ने दर्ज किए थे. मालूम हो कि तमिलनाडु के करूर जिले में एक राजनीतिक रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई थी. यह घटना 27 सितंबर 2025 को तब हुई थी, जब अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान भारी भीड़ उनके काफिले को देखने के लिए उमड़ पड़ी थी. इस भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई, जबकि लगभग 100 लोग घायल हुए थे.
जल्द सीबीआई पेश करेगी चार्जशीट
करूर में हुई इस दर्दनाक भगदड़ की घटना के बाद इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था. इसके बाद ये मामला सीबीआई को ट्रांसफर किया गया. ऐसे में सीबीआई इस मामले में आज तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) चीफ विजय से पूछताछ कर बयान दर्ज कर रही है, ताकि जल्द से जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा सके. वहीं आज (सोमवार) को टीवीके चीफ विजय वकीलों के साथ सीबीआई हेडक्वाटर में पहुंचे हैं. इस दौरान टीवीके पार्टी के कुछ समर्थक भी सीबीआई हेडक्वाटर के बाहर पहुंचे थे. उनके हाथों में बैनर व पोस्टर भी देखे गए.
विजय से हो रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार, सीबीआई के एसपी और एक इंस्पेक्टर फिलहाल विजय से पूछताछ कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे उनसे मुख्यालय में पूछताछ शुरू की गई है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की पूछताछ का मेन फोकस उस दिन हुए कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, विजय और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक्टिविटी और प्रशासन के साथ समन्वय पर रहेगा. जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश करेगी कि कार्यक्रम स्थल पर विजय के पहुंचने में करीब सात घंटे की देरी क्यों हुई. आरोप है कि तय समय और विजय के पहुंचने के बीच काफी अंतर था.
कई लोगों से पहले हो चुकी है पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, पिछले हफ्ते सीबीआई ने तमिलनाडु पुलिस के उन कर्मियों को भी तलब किया था, जो उस दिन विजय की सुरक्षा में तैनात थे. उन्हें करूर बेस कैंप में बुलाकर पूछताछ की गई और भगदड़ वाले दिन विजय की एक्टिविटीज और उनकी आवाजाही के समय को लेकर सवाल किए गए. इससे पहले सीबीआई जिला कलेक्टर एम. थंगावेल और एसपी के. जोस के बयान भी दर्ज कर चुकी है, जो भगदड़ के दिन मौके पर मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सीबीआई विजय को करूर रैली की अनुमति से जुड़े दस्तावेज और विभिन्न गवाहों के बयान भी दिखाएगी.

