Kenya Plane Crash: केन्या से विमान हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह विमान हादसा केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में हुई है. इस हादसे के दौरान विमान में सवार 12 लोगों की मौत हो गई.बताया गया है कि ये हादसा सुबह के समय हुआ.
पहाड़ी और जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
इस हादसे के बारे में केन्या के अधिकारियों ने जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाते समय हादसे का शिकार हुआ. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई है.
A plane has crashed while en route to Kenya's popular Maasai Mara reserve and 12 people are feared dead, officials say. https://t.co/Bya83ZLGwP
— The Associated Press (@AP) October 28, 2025
केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा…
क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी. केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये छोटा विमान जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 5Y-CCA है, डायनी एयरपोर्ट से उड़ा था.ये एक चार्टर्ड फ्लाइट थी, जिसमें 12 यात्री सवार थे. विमान क्वाले के त्सिम्बा गोलिनी इलाके में अचानक गिर गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जोरदार धमाका सुनाई दिया और धुआं उठने लगा. केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने बयान जारी कर कहा कि सभी 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है.