Kiev: रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, 1 महिला की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कीव: शुक्रवार-शनिवार की रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. इस हमले में कम से कम एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध (2022 से जारी) की अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन कार्रवाई में से एक माना जा रहा है.

यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, रूस ने कुल 273 विस्फोटक ड्रोन दागे. इनमें से 88 ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि 128 ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के कारण निष्क्रिय हो गए. इस तरह यूक्रेन ने कुल मिलाकर 60 प्रतिशत से अधिक हमलावर ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया, लेकिन फिर भी हमले का प्रभाव भीषण रहा.

कीव के क्षेत्रीय गवर्नर मायकोला कलाश्निक ने बताया

कीव के क्षेत्रीय गवर्नर मायकोला कलाश्निक ने बताया कि ड्रोन हमले के कारण एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए. कुछ आवासीय भवनों और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मॉस्को और कीव के बीच वर्षों बाद पहली बार सीधी वार्ता हुई थी. हालांकि, शुक्रवार को हुई इस बैठक में युद्धविराम या किसी समाधान पर कोई सहमति नहीं बन सकी.

विश्लेषकों का मानना है कि इस वार्ता के तत्काल बाद हुआ यह हमला सहज संयोग नहीं, बल्कि एक रणनीतिक संकेत हो सकता है, जिससे दोनों देशों के बीच बने तनाव को और अधिक गहराने की आशंका है. मालूम हो कि फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध को अब तीन साल से अधिक हो चुके हैं. हाल के महीनों में रूस की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों में तेजी आई है, जबकि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने कई बार हमलों को विफल किया है.

Latest News

‘हम शांति के रक्षक…तो छिड़ जाते कई युद्ध’, अमेरिकी ट्रैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दी सफाई

Donald Trump on tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार सिर्फ भारत पाकिस्‍तान ही नहीं बल्कि कई युद्धों...

More Articles Like This

Exit mobile version