कोरबा: इस तरकीब से जेल से फरार हो गए चार शातिर कैदी, गुल हुई जेल प्रशासन के दीमाग की बत्ती

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोरबा: छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां जिला जेल कोरबा में निरुद्ध दुष्कर्म के चार विचाराधीन बंदी 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर जेल से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस फरार कैदियों की तलाश में जुटी हैं.

ये कैदी जेल से हुए फरार

जानकारी के मुताबिक, रजगामार रोड में स्थित जिला जेल में निरुद्ध दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के अलग-अलग मामलों के चार बंदी राजा कंवर (22 वर्ष) निवासी भुलसीडीह, दशरथ सिदार (19) निवासी पोडीबहार नीचे मोहल्ला, सरना सिंकू (26) निवासी लालघाट मुण्डा मोहल्ला बालको और चन्द्रशेखर राठिया (20 वर्ष) निवासी कमतरा, थाना घड़घोरा, जिला रायगढ़ ने एक साथ जेल से भागने की योजना बनाई.

ऐसे प्लान बनाकर फरार हुए कैदी

बताया जा रहा है कि जेल प्रबंधन पिछले कई दिनों से उनकी ड्यूटी जेल परिसर की चारदीवारी के अंदर संचालित गोठान में लगा रखी थी. बताया जा रहा है कि एक गाय बीमार थी, उसकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई थी. गोठान में ही सब्जी की बाड़ी भी लगी है. उद्यानिकी कार्य के लिए रोलर भी रखा हुआ था. इसे खींचने के लिए एक लंबा राड भी था. बंदियों ने योजना के अनुसार, इस रॉड का इस्तेमाल मोड़ कर लंगर बनाने के लिए किया. गमछा से गमछा बांध कर उसे रस्सी बना लिया और उसमें लंगर बांध कर जेल के दीवार में बिछाए गए बिजली के तार के एंगल में उछाल कर फंसा दिया.

गमछा के सहारे दीवार फांदकर फरार हुए कैदी

ऐसी जानकारी मिली है कि जब इस घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त जेल परिसर की बिजली बंद थी. करंट का खतरा न हो, इस वजह से यह वक्त चुना गया. एक-एक कर लंगर से दीवार के ऊपर बंदी चढ़ गए और दूसरी ओर (बाहर) भी उसे गमछे एवं लंगर के सहारे लटक कर निकल भागे. कैदियों से फरार होने की जानकारी होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जेल प्रहरियों ने इधर-उधर की तलाश, नहीं चला पता

घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधीक्षक विजया नंद सिंह मौके पर पहुंचे. जेल के ठीक पीछे स्थित जंगल में छिपे होने की आशंका पर जेलर, जेल प्रहरियों के साथ इधर-उधर तलाश किए, लेकिन कैदियों का कुछ पता नहीं चला. थक-हारकर इस घटना की सूचना सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस को देनी पड़ी.

सीएसपी भूषण एक्का ने कहा

सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि सभी थाना-चौकी को अलर्ट कर दिया गया है और विशेष टीमें गठित कर फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही घटना में शामिल जेल कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.।उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा.।वर्तमान में न्यायालय में उनके मामले की सुनवाई चल रही थी.

जेल अधीक्षक कोरबा विजयानंद सिंह ने कहा

इस संबंध में जेल अधीक्षक कोरबा विजयानंद सिंह ने कहा कि बंदी कैसे फरार हुए, इसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया किसी साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. फरार बंदियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकब नीतिश ठाकुर ने कहा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकब नीतिश ठाकुर ने कहा फरार बंदियों के विरुद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है. नाकेबंदी के साथ संभावित ठिकानों में दबिश देने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई है. फरार बंदियों की तस्वीर जारी कर दी गई है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.

More Articles Like This

Exit mobile version