Kota: फ्लैट में लगी आग, TV एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की दर्दनाक मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kota: राजस्थान से दुखद खबर सामने आई है. यहां कोटा जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लग गई. इस दुर्घटना में एक टीवी कलाकार सहित दो नाबालिग भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. इस घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं इलाके के लोग शोक में डूब गए.

कमरे में सोए थे दोनों भाई, दम घटने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, कोटा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दीप श्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी-403 में किसी कारणवश भीषण आग गई. हादसे के समय दो बच्चे कमरे में सो रहे थे और दम घुटने से उनकी जान चली गई. घटना के समय उनके पिता घर पर नहीं थे, पिता जागरण कार्यक्रम में गए हुए थे, जबकि मां किसी काम से मुंबई गई हुई थीं.

two brothers die in fire flat one was set to play young saif ali khan role

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, की जांच

पड़ोसियों ने फ्लैट से धुंआ निकलता देखा तो तत्काल इसकी जानकारी बच्चों के पिता को दी. जब दरवाजा खोला गया तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी और पूरे कमरे में धुंआ भरा हुआ था. सूचना पर अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी. शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया.

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और बच्चों की मौत दम घुटने से हुई. घटना के समय कमरे में एसी चालू था और गेट-खिड़कियां बंद थीं. आग से एयर कंडीशनर, सोफा, एलईडी टीवी और अन्य विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए.

सैफ अली खान की फिल्म में उनके बचपन का रोल निभाने वाला था वीर

मृतकों की पहचान शौर्य शर्मा (15 वर्ष) और वीर शर्मा (10 वर्ष) के रूप में हुई है. शौर्य आईआईटी की तैयारी कर रहा था, जबकि वीर टीवी सीरियल श्रीमद रामायण में भरत का किरदार निभा चुका था. वह जल्द ही सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का रोल निभाने वाला था. फिलहाल बच्चों की मां मुंबई से कोटा लौट रही हैं. पिता ने इच्छा जताई है कि दोनों बच्चों की आंखें (आई डोनेट) दान करवाई जाएं. पोस्टमार्टम मां के आने के बाद ही करवाया जाएगा. इस हादसे ने पूरे इलाके के शोक में डूब गए.

बताया गया है कि मृतक बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग टीचर है, जबकि माता रीता शर्मा बालीवुड अभिनेत्री हैं, जो फिलहाल मुम्बई में फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग पर गई हैं. उन्हें घटना की सूचना दी गई.

Latest News

29 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version