कुलगाम: कुलगाम से आतंकवाद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. आतंकवादियों के दो पुराने ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.
सुरक्षा बलों ने दमहाल हंजीपोरा के वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान दो पुराने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. यह अभियान विशेष खुफिया जानकारी के बाद 9 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने वन क्षेत्रों के बीच दो पुराने ठिकानों का पता लगाया और बाद में उन्हें ध्वस्त कर दिया गया. ठिकानों से कई सामान बरामद हुए हैं. सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है.