कच्छ: जाखाऊ समुद्री क्षेत्र में घुसे 11 पाकिस्तानी मछुआरो को पकड़ा गया है. मछुआरों को किनारे लाने के प्रयास जारी हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मछुआरों के पास से अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, तटरक्षक बल का अभियान जारी है. मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.
मालूम हो कि इससे पहले अगस्त में सीमा सुरक्षा बल ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास कोरी क्रीक इलाके में 15 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया था. एक इंजन लगी देशी नाव जब्त की थी. इस तलाशी अभियान में भारी मात्रा में मछलियां, मछली पकड़ने वाले जाल, डीजल, बर्फ और खाने-पीने का सामान भी पुलिस ने बरामद किया था.

