Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश वन प्रभाग, बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें अंतरराजीय स्तर पर दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. 17 अप्रैल 2025 को यूपी एसटीएफ बरेली को मुखबिर के माध्यम से मिली सूचना पर तत्परता दिखाते हुए यह संयुक्त ऑपरेशन कों अंजाम दिया गया. सूचना के आधार पर प्रभागीय वनाधिकारी सौरीष सहाय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और यूपी एसटीपीएफ बरेली की टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम मकनपुर के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.



