Lucknow: एक साथ दुनिया से विदा हुए पति-पत्नी, जाने क्या हुआ था

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: राजधानी लखनऊ से दुखद खबर आ रही है. यहां पति-पत्नी एक साथ दुनिया से विदा हो गए. इन दोनों के दुनिया छोड़ने की वजह से यह थी कि बीमारी से परेशान पत्नी ने सल्फास खा लिया, जबकि पति फंदे से झूल गया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज के बालागंज निवासी मोनिका (47 वर्ष) घर में मृत मिली, जबकि उसका पति अमित आर्या का शव फंदे से लटकता मिला. शुक्रवार सुबह अमित का साला घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से झांककर अंदर के हालात देखा.

साले ने इसकी जानकारी लोगों की दी. मौके पर पहुंचे लोग दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई कि मोनिका ने सल्फास खाकर अपनी जान दी, जबकि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.

पुलिस की पूछताछ में मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि मोनिका की किडनी खराब थीं. पिछले 6 साल से उनका इलाज चल रहा था. मृतका के शरीर में काफी सूजन आ गई थी. बीमारी की वजह से वो अवसाद में रहती थीं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

कनाडा के आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय का तगड़ा पलटवार, ट्रूडो के मंत्री को दी सख्त चेतावनी

New Delhi: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों पर तगड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर...

More Articles Like This