लखनऊ: DM आवास के पास कार के अंदर मृत मिला युवक, सिर में लगी थी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शनिवार की देर रात डीएम आवास परिसर के बाहर संदिग्ध अवस्था में एक युवक कार में मृत मिला. युवक को गोली लगी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

कार की ड्राइविंग सीट पर खून से लथपथ पड़ा था युवक

जानकारी के अनुसार, डीएम आवास परिसर के बाहर कुछ लोगों ने स्टार्ट कार को देखा. लोग पास पहुंचे और कार के अंदर झांका तो देखा कि ड्राइविंग सीट पर एक युवक खून से लखपथ पड़ा था. लोगों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में डीसीपी मध्य विक्रांत वीर, एडीसीपी मध्य जितेंद्र कुमार दुबे, एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे.

मृतक के पैर के पास मिला रिवाल्वर

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास जायसवाल ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार अंदर से लॉक थी. इसके बाद फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने कार के दरवाजे के फिंगर प्रिंट लिए और मैकेनिक की मदद से कार का लॉक खुलवाया गया. कार खोलने पर मृतक के दाहिने पैर के पास एक रिवॉल्वर मिली. युवक की सिर में गोली लगी थी.

पुलिस ने रिवॉल्वर की जांच की, जिसमें एक खोखा और पांच कारतूस मिले. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली और मृतक के कपड़ों की जांच की, लेकिन पहचान से जुड़ा कोई कागज या मोबाइल नहीं मिला. मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ईशान गर्ग के नाम पर रजिस्टर्ड है कार

इंस्पेक्टर ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई गई, जिससे पता चला कि वह ईशान गर्ग के नाम से परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है. ईशान गर्ग का पता तालकटोरा राजाजीपुरम-एफ ब्लॉक दर्ज है. उस पते पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है.

अलग-अलग नाम के मिले पहचान पत्र

एसीपी ने बताया कि कार से एक लाइसेंस और वोटर आईडी मिली है. लाइसेंस पर पराग गर्ग और वोटर आईडी पर ईशान नाम लिखा है. रजिस्टर्ड पते पर पुलिस को भेजा गया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका. अब पुलिस फुटेज की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार कहां से यहां तक पहुंची. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

Latest News

अमेरिका: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी लिंकन यूनिवर्सिटी, चार लोग घायल

Lincoln University Shooting: अमेरिका से सनसनीखेज खबर सामने आई है. शनिवार की रात अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में ऑक्सोर्ड के...

More Articles Like This