Ludhiana Accident: पंजाब से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा लुधियाना में बीती देर रात हुआ. बताया गया है कि हाई स्पीड बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दो लड़कियों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
लुधियाना के लाडोवाल के पास दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसर, लुधियाना के लाडोवाल के पास सोमवार की देर रात तेज रफ्तार कार से चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच और घटना की सूचना पुलिस को दी.
कार की तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का सबब
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में कार में सवार दो नाबालिक लड़कियों और तीन लड़कों की मौत हो गई. सभी जगरांव से होते हुए अमृतसर की तरफ जा रही थे. कार तेज रफ्तार थी और बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. थाना लाडोवाल की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

