Mali: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया. यह जानकारी उनकी कंपनी और सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को दी. सूत्रों की माने तो, बंदूकधारियों ने इन भारतीयों को माली के पश्चिमी इलाके कोबरी के पास से अगवा किया. ये सभी एक ऐसी कंपनी में काम करते थे, जो वहां बिजलीकरण से जुड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है.
अन्य भारतीय पहुंचाए गए बमाको
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया, ‘हम पुष्टि करते हैं कि हमारे पांच भारतीय कर्मचारियों का अपहरण किया गया है.’ उन्होंने यह भी बताया कि अन्य भारतीय कर्मचारियों को राजधानी बमाको सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अल-कायदा और आईएस से जुड़े संगठन सक्रिय
माली फिलहाल एक सैन्य शासन के अधीन है और देश में अस्थिरता लगातार बढ़ रही है. वहां अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन सक्रिय हैं, जो आए दिन हमले और अपहरण की घटनाओं की घटना को अंजाम दे रहे हैं. विशेष रूप से अल-कायदा से जुड़ा संगठन ‘जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन’ (जेएनआईएम) देश में हिंसा फैला रहा है. हाल ही में इस संगठन ने ईंधन पर नाकेबंदी लगा दी थी, जिससे पहले से जूझ रही माली की अर्थव्यवस्था और खराब हो गई है.
2012 से अब तक देश में कई बार सैन्य तख्तापलट और गृहयुद्ध जैसे हालात बन चुके हैं. सितंबर में इसी संगठन ने दो अमीराती नागरिकों और एक ईरानी नागरिक का अपहरण किया था. इन तीनों को पिछले सप्ताह कम से कम 50 मिलियन डॉलर (करीब 415 करोड़ रुपये) की फिरौती मिलने के बाद रिहा किया गया. फिलहाल भारतीय विदेश मंत्रालय और माली सरकार इस ताजा घटना की जांच में जुटे हैं. अपहरण किए गए भारतीयों की सुरक्षित वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं.