Manila Accident: रविवार की सुबह फिलीपींस में मनीला के हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार से एक वाहन टकरा गया. इस दुर्घटना में एक चार वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई. दूसरा पीड़ित एक वयस्क पुरुष था. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.
हवाई अड्डे के संचालक न्यू एनएआईए इंफ्रा कंपनी और रेड क्रॉस के अनुसार, घटना में अन्य लोग घायल हुए हैं और वाहन का चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
निनॉय एक्विनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दर्जनों आपातकालीन कर्मियों द्वारा एक काले रंग की एसयूवी को देखा गया. कार प्रवेश द्वार के पास एक दीवार से टकरा गई थी. बाद में वाहन को घटनास्थल से हटा दिया गया. हवाई अड्डे के संचालक ने कहा कि वह घटना की जांच के लिए लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.