Maoist Surrender: कमांडर सहित तीन माओवादियों ने किया सरेंडर, 20 लाख का था इनाम

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

राजनांदगांवः MMC जोन में माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. एमएमसी (महाराष्‍ट्र-मध्‍यप्रदेश-छत्‍तीसगढ़) जोन के दर्रेकसा एरिया कमेटी के कमांडर और दो एसीएम ने महाराष्‍ट्र के गोंदिया पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इन पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था. तीनों राज्‍यों की सुरक्षा एजेंसियों को इनके समर्पण का इंतजार था. इस जोन में अब सिर्फ एक माओवादी ही शेष बताया जा रहा है.

समर्पण करने वालों में दरेकसा एरिया कमेटी का कमांडर रोशन उर्फ मारा इरिया वेदजा (35 वर्ष) शामिल है, जो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मेंदरी गांव का निवासी है. उस पर आठ लाख रुपये का इनाम था. उसके साथ बीजापुर जिले की उसूर तहसील के वेरापल्ली निवासी सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू राववा (26 वर्ष) और नारायणपुर जिले के रेखापाल निवासी रतन उर्फ मनकू ओमा पोय्याम (25 वर्ष) ने भी हथियार डाले है. इन दोनों पर छह-छह लाख रुपये का इनाम घओषित था.

तीनों माओवादियों ने गोंदिया में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हथियार डालते हुए सरेंडर किया. अधिकारियों ने बताया कि माओवादी संगठन के भीतर बढ़ती असुरक्षा, लगातार हो रही कार्रवाई और मुख्यधारा में लौटने की इच्छा के चलते उन्होंने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया.

Latest News

30 January 2026 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

30 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version