‘सामूहिक सरेंडर करना चाहते हैं माओवादी’, देवेंद्र फडणवीस सहित तीन राज्यों के CM को लिखा पत्र

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maoist: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को माओवादियों की महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी यानी “MMC जोन” कमेटी ने एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपने दो सीनियर साथियों, महाराष्ट्र में सरेंडर करने वाले भूपति और छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले सतीश के नक्शेकदम पर चलते हुए सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की है.

MMC जोन के सभी माओवादी, सब मिलकर सरेंडर करेंगे. हालांकि, MMC जोन के माओवादियों ने इस लेटर के जरिए एक-दूसरे से बात करने के लिए 15 फरवरी, 2026 की डेडलाइन मांगी है. इस डेडलाइन तक सिक्योरिटी फोर्स के ऑपरेशन नहीं किए जाने चाहिए. इस लेटर के जरिए माओवादियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों मुख्यमंत्रियों से कुछ दिनों के लिए न्यूज नेटवर्क बंद करने की रिक्वेस्ट की है.

माओवादियों का PLGA हफ्ता जल्द ही आने वाला है. उस दौरान सिक्योरिटी फोर्स से रिक्वेस्ट करते हुए कि इस साल माओवादियों के खिलाफ सालाना ऑपरेशन न करें, माओवादियों ने इस लेटर के जरिए भरोसा दिलाया है कि वे इस साल PLGA वीक भी नहीं मनाएंगे. इस लेटर में माओवादियों ने यह भी कहा है कि वे जल्द ही एक और लेटर भेजकर मास सरेंडर की तारीख का ऐलान करेंगे.

हालांकि 15 फरवरी 2026 की डेडलाइन लंबी लगती है, लेकिन यह केंद्र सरकार द्वारा माओवादी-मुक्त भारत के लिए तय की गई 31 मार्च 2026 की डेडलाइन के अंदर है. इसलिए अगर तीनों राज्यों की सरकारें MMC जोन में माओवादियों को इतना समय देती हैं, तो माओवादियों ने एक बड़ा मास सरेंडर करने की इच्छा जताई है.

More Articles Like This

Exit mobile version